top of page

Free Shipping On Shopping Above ₹600 | Pan India Delivery Guaranteed In 5-6 Days

सत्यकाम की कहानी

यह कहानी हमें सिखाती है कि इस संसार की हर चीज़ - धरती, आकाश, सूरज, चाँद, आग, हवा, पानी, सभी जीव-जंतु, यहाँ तक की हमारे शरीर के सभी अंगों और मन में भी भगवान हैं।

सत्यकाम की कहानी

Story


छान्दोग्य उपनिषद् में एक दस साल के लड़के की कहानी है, जिसका नाम था सत्यकाम। सत्यकाम एक दिन ऋषि गौतम के आश्रम में पहुँचा। वह उनका शिष्य बनना चाहता था।


ऋषि ने उससे पूछा, “तुम्हारे पिता का नाम क्या है? तुम्हारा गोत्र क्या है?”